
🙏🏻 तेरे दर पर तेरी बच्ची तेरे दर्शन करने आई है।
तुझे मांगने आई है, तुझे मांगने आई है…
करदे उसकी मुराद पूरी वह तुझे मांगने आई है। चाहे दे तोहफे में उसको या भीख में वह तुझे मांगने आई है, तेरे दर से न लौटा कोई ना लौटेगी तेरी बच्ची वह तुझे मांगने आई हैं।
चाहे दे तोहफे में उसको या भीख में तेरी बच्ची तुझे मांगने आई है।
तेरे शरण में आए है,तूने अगर ठुकरा दिया मुझे तो मैं ना जी पाऊंगी ,मेरी हर धड़कन, हर सांस पर बसा नाम तेरा है बता मैं कैसे जी पाऊंगी?
तू जो ना मिला मुझे तो यह ना समझना मेरा विश्वास टूट जाएगा विश्वास है मेरा दृढ़ संकल्प है मेरा यह विश्वास टूट ना पाएगा संकल्प लिया है।
मैंने तुझको पाने का संकल्प मेरा है दृढ़ बहुत इसे कोई तोड़ ना पाएगा । हर हाल में पाना है।
मुझको तुझे चाहे जी कर या मर कर मेरी हर सांस कुर्बान है तेरी बच्ची तुझसे मिलने आई है ।🙏🏻
शालिनी साहि 🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻🌹
सेल्फ अवेकनिंग मिशन