🙏🏻 हे परमपिता परमेश्वर!
आपके होते हुए भी हम क्या नादानियां कर बैठते हैं, कागज की कश्ती में संवारा है हमें फिर भी कल के लिए परेशान हैं हम🤔
हे “प्रभु” तेरी कृपा से हमें फिर याद आता है मंदिर तक पहुंचना तन का विषय है ,लेकिन आप तक पहुंचना मन का विषय है। 🙏🏻
हे प्रभु! कभी ना छोड़ना मेरी जिंदगी की किताब को खुला बेवक्त की हवा न जाने कौन सा पन्ना पलटदे।
हे प्रभु!
मैं भरोसा किसी पर भी कर लूं , लेकिन भरोसे तेरे ही रहना है 🙏🏻😘 अब डूबने का क्या ख्वाब प्रभु, जब नाम भी तेरी ,है दरिया भी तेरा है लहरें भी तेरी है, और हम भी तेरे हैं!🌈❤️ मेरी #जिंदगी की किताब में, हर अध्याय तुम्हारा ….
कहानी तो मेरी है, हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है।
तेरी बंदगी से मिली है,मेरी वजूद को शोहरत ,मेरा जिक्र ही कहा था तेरी रहमत से पहले । दुनिया का सबसे खूबसूरत म्यूजिक 🎶अपनी हार्टबीट ❤️ है।
क्योंकि इससे खुद “परमहंस” प्यारे ने कंपोज किया है। इसीलिए हमेशा दिल ❤️की सुनें 👂🧚🏼‍♂️
एक कागज का टुकड़ा हस्ताक्षर के बाद नोट बन जाता है ,जिसे तोड़ने, मरोड़ने, से गंदा एवं जर्जर होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती है। गुरुदेव ने भी हमारे मस्तक पर स्टैंप लगा दिया है जब तक हम ना चाहे हमारी कीमत कम नहीं हो सकती। हम सब अपने आप में अनमोल है हमें अपनी कीमत पहचानी है।
हमारे अंदर की चलने वाली सांसे हमारी है ही नहीं फिर बाहर के दुख को हम क्यों अपना मानते हैं? परमात्मा ने हमारी सुन ली तो समझो हम सुलझ गए वरना खुद में ही हम उलझ गए 😀
परमात्मा कुछ तकलीफ है हमारा इम्तिहान लेने नहीं बलिक हमें निखारने के लिए देता है ।
शालिनी तुम्हें टूटने का क्या खौफ परमहंस प्यारे जब नाव भी तेरी और दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और परमहंस प्यारे भी तेरे! 😘🙏🏻
मैं तो अपने परमहंस प्यारे की चरण कमल की वंदना करती हूं जो कृपा के समुद्र और नर रूप में श्रीहरि ही है, और जिनके वचन महामोहरूपी घने अंधकार नाश करने के लिए सूर्य किरणों के समूह है। मैं उन परमहंस प्यारे की दीवानी हूं 😘❤️ परमहंस प्यार है हमें आज भी याद है आपने हमें एक रोज समझाया था कि दिमाग एक शक्तिशाली साधन है हमारा हर विचार ,हर भाव अपने, शरीर को पूर्ण रूप से प्रभावित करती है और यह सच है हमने ऐसा अनुभव किया है। हे मेरे “मुर्शिद” हे मेरे “परमपिता परमेश्वर तेरी बंदगी से मिली है मेरे वजूद को शोहरत।
मेरा जिक्र ही कहा था तेरी रहमत से पहले ।
ओ मेरे डियर परमहंस प्यारे थैंक यू फॉर एवरीथिंग ❤️🙏🏻🌹
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

शालिनी साही 🙏🏻 धन्यवाद
सेल्फ अवेकनिंग मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *