
🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮
हे “गुरुदेव”
हे मेरे परमपिता परमेश्वर अगर आपका कुछ तोड़ने का मन करे तो, मेरा गरूर तोड़ देना ,अगर आपका कुछ जलाने का मन करे तो मेरा क्रोध जला देना ,गुरुदेव अगर आपका कुछ बुझाने का मन करे तो मेरे घृणा बुझा देना ,गुरुदेव अगर आपका मारने का मन करे तो मेरी इच्छा को मार देना, गुरुदेव अगर आपका प्यार करने का मन करे तो मेरी और देख लेना मैं शब्द तुम अर्थ तुम बिन मैं व्यर्थ।
🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮🏮🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
जब हम गुरु देव से प्रार्थना करते हैं, तो गुरु देव हमारे रास्ते के कांटे चुन लेते हैं,
हे “गुरुदेव”,
मुझे तू ज़्यादा लेने के योग्य नही, ज़्यादा देने के योग्य बना….. मुझे तू किसी के आँसू का कारण नही, हँसी का कारण बना….
हे “गुरुदेव”,
मुझे तू ज़्यादा लेने के योग्य नही, ज़्यादा देने के योग्य बना…. मुझे तू किसी की ख़ुशी में कम, दुःख में ज्यादा शामिल होने वाली बना…
हे “गुरुदेव”,
मेरे मन वचन काया से इस जगत के किसी भी जीव को
किंचितमात्र भी दुःख न हो ।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
शालिनी साहि🙏🏻
सेल्फ अवेकनिंग मिशन 🙏🏻🙏🏻 धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
