![](https://selfawakeningmission.org/wp-content/uploads/2023/12/image-31.png)
रास्ते के पत्थर देखोगे तो चांद नजर नहीं आयेगा।
और चांद देखोगे तो रास्ते के पत्थर नजर नहीं आएंगे।।
लक्ष्य प्राप्ति AFFIRMATIONS
![](https://selfawakeningmission.org/wp-content/uploads/2023/12/image-32.png)
Affirmations for Life Goal (जीवन लक्ष्य)
नीचे दिए गए इन affirmations को लगातार 21 दिन तक दोहराइए. इससे आपको अपने जीवन के महानतम लक्ष्य का पता चलेगा जिसे पाने के लिए आपको संसार में भेजा गया है.
इसके और फायदे –
1. आपको अपने जीवन के परम लक्ष्य का पता चलेगा
2. परमात्मा के साथ जुड़ने से अंदर का भय समाप्त हो जायेगा.
3. Goal Setting करने से जीवन उत्साह और आशा से भर जाता है.
4. अंदरूनी ताकत जाग्रत होने से संकल्प पूरे होने लगते हैं.
5. जीवन लक्ष्य प्राप्त होने से जीवन में एक गरिमा आ जाती है.
6. जीवन में समय बद्धता आ जाती है.
7. परमात्मा और बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे जीवन लक्ष्य पूरा होता है.
![](https://selfawakeningmission.org/wp-content/uploads/2023/12/image-33.png)
- परमात्मा मुझसे कोई विशेष कार्य करवाना चाहता है और मैं उस विशेष कार्य को अच्छे से जानता हूँ l
- मुझे अच्छे से पता है मेरे जीवन का महानतम लक्ष्य क्या है l
- मैं अपने जीवन के महानतम लक्ष्य को पाकर ही रहूँगा l
- मैं एक विशेष कार्य को करने के लिए इस संसार में आया हूँ l
- मेरे जीवन का हर प्रयास अपने उस महानतम लक्ष्य की ओर ले जा रहा है l
- अपने उस महानतम लक्ष्य को मैंने छोटे-छोटे लक्ष्यों में बाँट दिया है l
- किसी भी महानतम लक्ष्य को छोटे-छोटे targets में बांटना मुझे अच्छे से आता है l
- हर दिन मेरी life में बहुत सारे goals होते हैं, जो उस महानतम लक्ष्य से जुड़े होते हैं l
- हर goal को achieve करने के लिए मैं पूरी plainning करता हूँ l
- मेरे हर goal को achieve करने का time fix होता है l
- मैं हर goal को उसकी time limit में ही पूरा करता हूँ l
- हर goal को time पर पूरा करने से मुझे महान शान्ति और आनंद मिलता है l
- हर goal के पूरे होने से मेरा confidence और बढ़ता जाता है l
- मुझे अच्छे से पता है कि मेरा यह goal मुझे जीवन के महानतम लक्ष्य की ओर लेकर जा रहा है l
- अपने goal को achieve करने के लिए मैं अपना पूरा मन और विचार उस में लगा देता हूँ l
- अपना goal पूरा करने से पहले मैं आराम नहीं करता l
- अपने goal को पाने के लिए मैं सौ प्रतिशत concentration लगा देता हूँ l
- जिस काम को भी मैं शुरू करता हूँ, उसे पूरा करके ही दम लेता हूँ l
- हर काम को time से पूरा करना मेरा स्वभाव है l
- मुझे अपने time को manage करना बहुत अच्छे से आता है l
- छोटे-छोटे कामों को पूरा करते हुए मैं अपने परम लक्ष्य को हमेशा याद रखता हूँ l
- अपने daily के goals achieve करने मुझे अच्छे से आते हैं l
- मुझे अपना महानतम लक्ष्य हमेशा याद रहता है l
- हर छोटे बड़े goals मेरे महानतम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सीढ़ियों की तरह काम करते हैं l
- मुझे अपने आप पर पूरा विश्वास है l
- छोटे छोटे goals achieve करने से मेरा अपने महानतम लक्ष्य की प्राप्ति पर विश्वास बढ़ता जाता है l
- मैं अपने समय की क़द्र करता हूँ l
- मैं अपने समय का पूरा सदुपयोग करता हूँ l
- मैं अपने सारे काम fix time पर पूरे करता हूँ l
- TV और newspaper आदि को केवल अपनी knowledge बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल करता हूँ l
- थोड़े से खाली समय को भी मैं छोटे-छोटे काम करने में इस्तेमाल करता हूँ l
- हर छोटे से छोटा काम मुझे अपने goals की तरफ ले जाता है l
- मैं अपने समय की पूरी क़द्र करता हूँ l
- मुझे अपने जीवन के महानतम लक्ष्य को पाना है, और ज़रूर पाना है l
- मुझे हर वो चीज़ उपलब्ध है, जो अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चाहिए l
- जब मैं किसी काम को पूरा करने की ठान लेता हूँ तो उसे पूरा करके ही रहता हूँ l
- Nature की सारी powers मुझे अपने महानतम लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग दे रही हैं l
- परमात्मा की पूरी किरपा मेरे साथ है और मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहूँगा l
- I will definitely achieve the supreme aim of my life.
![](https://selfawakeningmission.org/wp-content/uploads/2023/12/image-34-1024x485.png)
Yes. I am a chosen one. I still need clarity on my life goal