सेल्फ अवेकनिंग मिशन एनजीओ दिल्ली ने चलाया नारी सशक्तिकरण अभियान


नई दिल्ली (शिखर समाचार) सेल्फ अवेकनिंग मिशन एनजीओ दिल्ली के वॉलंटियर्स अंजली चांडक और अनीता खरबंदा द्वारा मायका महिला आश्रम ग्राम सफियाबाद नरेला हरियाणा में नारी सशक्तिकरण की क्लास ली गई। इस क्लास में महिलाओं को मजबूत और सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही उन्हे अपने जीवन में माफी प्रार्थना का महत्व भी समझाया गया।

इस क्लास में सभी महिलाओं को सिखाया गया की वो अपनी खुद की ताकत को पहचानें और अपने भीतर छिपे गुणों को जानें। सभी के अंदर कुछ विशेष गुण होते हैं उनको पहचान कर उन्हें निखारने का प्रयास करें, आत्म सम्मान के साथ जीना सीखें।

इस क्लास में सबको आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया, कई ऐसे तरीके समझाए गए जिससे वो घर बैठे कुछ कमा सकें, ऑनलाइन अपनी आईडी किस तरीके से बनाएं और ऑनलाइन इनकम करने के आसान तरीके भी समझाए गए, इन तरीकों की जानकारी प्राप्त कर महिलाओं को बहुत खुशी हुई और सभी ने इसे बहुत सराहा।

जीवन में हमेशा पॉजिटिव रहने और हर परिस्थिति का सामना हिम्मत से करने के लिए प्रेरित किया गया और गुरदेव जी के मंत्र ओम श्री परमहंसाय नमः का जाप भी इस मीटिंग में करवाया गया। सभी महिलाओं ने इस क्लास को बहुत पसंद किया और बहुत ही अच्छी बातें सीखी और जीवन में उतारने का संकल्प भी लिया ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *