व्यक्ति के मूलभूत गुण ही उसके जीवन की दिशा को निर्धारित करते हैं जैसी आपकी रूचि होती है वैसे ही आपके द्वारा कार्य किए जाते हैं और उन कार्यों के आधार पर ही हमें अच्छे बुरे परिणाम प्राप्त होते हैं स्वयं में सुधार किए बिना किसी भी अच्छे परिणाम को प्राप्त करने की इच्छा रखना व्यर्थ है जीवन में जो भी कुछ अच्छा होगा उसकी शुरूआत स्वयं से ही होगी / इस वीडियो में बताई गई जानकारी देखें और जीवन में धारण करें यह आपके लिए उपयोगी होगा….
वास्तव में यदि आप अपने जीवन को देखें तो आप धन के लिए नहीं सुख के लिए कार्य कर रहे हैं यदि पैसा भी कमा रहे हैं तो वह भी इसलिए कि सुख प्राप्त हो अर्थात केंद्र “सुख” है “अर्थ” नहीं और यदि आप देखें के अधिकांश व्यक्ति जिन्होंने बहुत पैसा कमा लिया हो – तब भी इस बात की कोई प्रमाणिकता नहीं की उन्होंने सुख को भी प्राप्त कर लिया निश्चित रूप से पैसे से हमें सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं लेकिन शांति प्राप्त होगी यह अनिवार्य नहीं, शांति एक अलग विषय है संतोष एक अलग विषय है उसको भी समझना होगा हालांकि पैसे के बिना भी कार्य नहीं बनेंगे यह भी अनिवार्य है और जब आप समाज का एक अंग बन कर रह रहे हैं तब तो यह अनिवार्य है ही आपको इसे कमाना भी चाहिए लेकिन साथ ही साथ जीवन की परिपूर्णता के लिए कुछ अन्य बिंदुओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर इस वीडियो के माध्यम से विशेष चर्चा की गई है एकाग्रता पूर्वक देखें चिंतन करें और अपने जीवन में इन बिंदुओं को प्रयोग करें….
शालिनी साही
सेल्फ अवेकनिंग मिशन