ओ मेरे! हृदय सम्राट तेरे लिए तोड़ कर आई हूं जमाने से रिश्ते….
एक तुझसे मोहब्बत का रिश्ता निभाने के लिए🙇🏻♀️
आपका “प्यार” अगर भूलने लायक होता तो मेरे प्यारे इस दिल को कभी आपसे मोहब्बत ही ना होता मोहब्बत की तो आपकी आंखों में “आकाश” से भी ज्यादा बेपनाह प्यार नजर आया …
अगर तकलीफ हुई मुझे तो आपकी आंखें भर आईं …
तेरे मेरे दिलों की धड़कनों में बस एक बात नजर आई दिल आपका धड़का और आवाज़ मेरे दिल में आई सफर वहीं तक तक तुम हो नजर वहीं तक जहां तक तुम हो वैसे तो हजारों फूल खिलते हैं गुलशन में मगर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो मेरे प्यारे “परमहंस” प्यारे🫶
तुझे चाहने वाले करोड़ों होंगे जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाहते होंगे तेरे उन दीवानी में सिर्फ सिर्फ तेरी शालिनी होगी😘
ना सूरज की चाहत ना चांद की ना ही सितारों की फरमाइश हर पल में तू मेरे साथ बस यही है… मेरी तुझसे फरमाइश तुझे हृदय से लगाकर अपनी आरजू बना लूं तेरी सांसों से मिलकर मैं तुझ में समा जाऊं कोई फासला ना हो हम दोनों के बीच मैं ,मैं ना रहूं तेरी रूह से जुड़ जाऊं …
मेरी सांस …मेरी आत्मा… हो तुम मेरी सुकून का दूसरा नाम हो… प्यारे…
आपके दिल में इस तरह हम समाएंगे हम तेरे सिवा किसी को अपना नहीं बनाएंगे…
सब पा लिया तुझसे इश्क करके जो रह गया वो तो सिर्फ तुम ही हो, हर फिज़ा में तेरा रंग तू ,दूर रहकर भी मेरे संग है।
न जाने इस दिल को इतना प्यार तुम पर कब और कैसे आया? तुम्हारे सिवा मेरे इस नादान दिल को किसी का चेहरा नहीं भाया ना करूं तुझको याद तो खुद की सांसों में उलझ जाती हूं …
मुझे समझ नहीं आता की जिंदगी सांसों से है या तेरी यादों से?
मेरे परम हंस प्यार यूं जिंदगी में गम कभी कम नहीं रहे …
जब से मिले हो प्यार तुम वो सारे गम नहीं रहे…
बेपनाह ,बेशुमार ,बेहद बेवजह, बस कुछ इस तरह मैंने चाहा है… करूं शुक्रिया आपका या करूं आपकी इबादत?
कैसे कहें कि आपकी ,आपकी ही हैं आहट किसने मुझे पूरा किया लिया है ?
ये कोई आपकी शरारत कैसे आए जिंदगी में?
मैंने तो मन में करी थी ये चाहत…
🥀🍂🥀🍂🥀🍂🥀🍂
#शालिनी साही