कौन सा दान सबसे बड़ा दान कहलाता है ?🤔 सबसे बड़ा दान क्या है ?किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है ? सबसे बड़ा दान क्या है? 🤷‍♀️सर्वश्रेष्ठ दान क्या है ? किस वस्तु का दान महत्वपूर्ण है।
दान देना मनुष्यजाति का सबसे बड़ा तथा पुनीत कर्तव्य है । इसे कर्तव्य समझकर दिया जाना चाहिए और उसके बदले में कुछ पाने की इच्छा नहीं रहनी चाहिए।


अन्नदान महादान है, विद्यादान और बड़ा दान है | अन्न से क्षणित तृप्ति होती है, किन्तु विद्या से जीवनपर्यंत तृप्ति होती है। ऋग्वेद में कहा गया है कि संसार का सबसे बड़ा दान💁‍♀️ ज्ञानदान है, क्योकि इसे चुरा नहीं सकते, न ही कोई इसे नष्ट करता है।
यह निरंतर बढ़ता रहता है और लोगो को स्थायी सुख देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *