मेरे प्यारे देशवासियों को हमारे प्यारे देश की स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई हो,💐💐💐 और सभी देशवासियों के लिए दिल से शुभकामनाएं। दो लाइन मेरे देश की शान में–

मैं ना रहूं, मेरा देश रहे, सदा इसकी बढ़ती आन रहे।

तेरी खातिर मिट जाऊं, मेरे लहू का इतना मान रहे।।”

एक सच्चा देश भक्त यही चाहेगा इससे कम नही। साथियों आज पूरा देश अपनी स्वतंत्रता की वर्षगांठ मना रहा है, लेकिन इसके पीछे कितने बलिदान है, उसे याद रखना जरूरी है😭। कहीं आज की खुशी में उन आंखों का आंसू ना भुला बैठें, जिनके दम पर आज हम आजाद हुए हैं। खुले आकाश में हम उड़ रहे हैं, क्योंकि किसी ने अपना जीवन हमारे लिए काल कोठरी में समाप्त कर दिया। उन महान वीरों के चरणों की धुल भी मिल जाए और क्यों ना उसे तिलक बना लें अपने माथे का आज🙏🙏🙏।

नमन है उन शहीदों को🙇, जिसने अपना जीवन मातृ भूमि पर कुर्बान किया। उन वीर सपूतों के जज्बात भी कुछ ऐसे रहे होंगे–

जितना कुर्बान हो जाऊं तुझ पर, कम ही मुझको लगता है।

इतना कुछ दिया है इस माटी ने, मां का आंचल दूजा लगता है।।”

तो आज देश हित हमारा भी कर्तव्य है कि कुछ ऐसा कर जाएं, ऐसा भारत बनाएं कि मातृभूमि का कर्ज चुका पाएं। आज डिजिटल दुनिया में हम इतने शक्तिशाली हो चुके हैं कि एक एक व्यक्ति तक अपनी बात पहुचानी आसान हो गई है। तो क्यों ना देश की गरिमा बढ़ाने वाले, लोगों को प्रेरित कर नई दिशा और दशा देने का काम करें। आज की युवा पीढ़ी पर सबसे ज्यादा दायित्व है, देश की सम्हालने का। तो नए जोश और देशप्रेम की लहर के साथ खुद बढ़े और सबको देश हित के लिए जागरूक करें। जैसे अपनी मां से हम प्रेम करते हैं, ऐसे ही प्रेम अपनी मातृभूमि से होना चाहिए💕💕। इस देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, नैतिकता को अपनाएं और नेक कार्यों द्वारा देश को गौरवान्वित करें। देश के हर कोने में गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती जैसे वीर छिपे हैं, उन्हे बाहर आना है। भारत के लाडले हैं हम, भारत की शान बढ़ाना है। तो आइए आज संकल्प लें कि हम अपने देश की प्रगति में हर तरह से सहभागी बनेंगे। आज चंद्रयान भेजकर अपनी सफलता का डंका बजा रहे हैं, कल इससे भी आगे बढ़कर पूरे विश्व में भारत का झंडा लहराएंगे।🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏एक दिन फिर भारत विश्वगुरू बनेगा यही विश्वास के साथ हर कदम उठाएंगे। जय भारत,🙏जय हिंद🙏🇮🇳🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *