दिनाक 11 जून 2024, (मंगलवार) को सेल्फ अवेकनिंग मिशन के संस्थापक संजीव मलिक सर द्वारा महिला सशक्तिकरण का अभियान चलाया गया। यह प्रोग्राम उज्जैन के आंगनवाड़ी कार्येकर्ता माया सेठिया जी द्वारा संचालित किया गया । उज्जैन में (वार्ड नंबर 28 नागदा जिला) में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के लिए महिला सशक्तिकरण की क्लास आयोजित की गई। इस क्लास में महिलाओं को मानसिक ,शारिरिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने के लिए ,आत्मनिर्भर और आत्मसम्मान के लिये शिक्षित किया गया । सभी आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने positive energy को महसूस किया और खूब आनंद लिया। श्री गुरु महाराज जी की कृपा और संजीव मलिक सर की प्रेरणा से संभव हो पाया!
आप सभी से निवेदन है हमारे वृद्धा आश्रम की construction की सेवा में सहयोग दे 🙏