SELF AWAKENING MISSION PRESENTS SPECIAL ANSECTRAL HEALING SESSION ON OCASSION OF PITRA PAKSH

🔸Date: 21 September
🔹Day: Saturday
🔸Time: 6:30-8:30PM
🔹 Donation: 499/- Only
🔸 Trainer: Sanjiv Sir

🔰पितृ पक्ष का विशेष समय हैऔर इस अवसर हमारे पितरों से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा महुर्त माना जाता है, आज के दिन यदि पितरों के लिए हम प्रार्थना करें तो वो प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देते हैं।

🔰इस समय अपने पितृ अपने लोक से उतरकर अपने परिवार के पास आते हैं और उनके लिए किए श्राद्ध से उनको शांति मिलती है और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

🔰व्यक्ति को पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है।

🔰यदि किसी कारण से आपके पितरों को मुक्ति नही मिली तो उनको मुक्ति मिलती है।

🔰इस समय पर किए गए श्राद्ध से पितृ पूरे वर्ष भर के लिए संतुष्ट रहते हैं और उनका आशीर्वाद हम पर बना रहता है।

🔰श्राद्ध कर्म से होकर संतुष्ट होकर पितृ मनुष्यों के लिए आयु,पुत्र, यश,सुख, धन,और धान्य का आशीर्वाद देते हैं।

🔰यदि आप व्यापार में असफलता,शादी में रुकावट,घर में लगातार बीमारियों का बना रहना ,संतान सुख का अभाव,घर में क्लेश ,आदि समस्याएं से जूझ रहे हैं ,तो इसका एक कारण पितृदोष भी हो सकता है।

🔰इस क्लास में हम पितरों की मुक्ति और अपनी गलतियों के लिए क्षमा प्रार्थना करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

Benefits of this Workshop
(इस वर्कशॉप के फायदे)

🔹Financial stability.
(आर्थिक उन्नति)
🔸Better Relationship.
(रिश्तों में प्रेम एवं सामंजस्य)
🔹Get rid from illness.
(बीमारियों से छुटकारा)
🔸Success in Marraige
(विवाह में सफलता)
🔹Relief from Stress,depression
(जीवन में तनाव से मुक्ति)
🔸Happiness at home
(घर में सुख एवं शांति)

🔰Contact🔰
🔸9350884041
🔹7678665630
🔸9821764952
🔹8448800151
🔸9821743552

Book your slot ASAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *