सतगुरु सर्वे सर्व
गुरु गोविंद दोनों खड़े, किसको लागू पाए बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताय
गुरु बिन ज्ञान न उपजै गुरु बिन मिलै न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटै न दोष
गुरु महिमा कहने के लिए शब्द काम पड़ जाए जो गुरु महाराज जी की कृपा से मैं कुछ बताना चाहती हु की बिना गुरु के हम कुछ भी नहीं है कोई भी हमारा हाथ पकड़ने वाला नहीं है जो हाथ पकड़ने वाले हैं वो गुरु है आज की पीढ़ी की परेशानी क्या है कि उनको किसी पे विश्वास नहीं है उनका संदेह रहता है कि क्या गुरु उनकी मदद करेंगे? जो सात खंड नवउ द्वीप के तारणहार है क्या वो आपको नहीं संभालेंगे?
आप एक कदम बढ़ा कर तो देखो वो 100 कदम आपके साथ रहेंगे हमें अपने गुरु पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए कि वो हमेशा हमारे साथ है और गुरु हमारा ये लोक पर लोक हर जगह हमारा साथ निभाएंगे। गुरु के बिना हमारा जीवन निरर्थक है कोई हमारा नहीं है हम जितना जल्दी ये समझे वो उतना हितकारी है वरना कोई हमें समझाएगा भी नहीं जब समय चला जाता है तब कुछ नहीं कर सकेन्गे
अब पछताने से क्या फ़ायदा जब चिड़िया चुग गई खेत
सिर्फ अपने गुरु के आगे समर्पण और श्रद्धा रखनी है फिर दुनिया की कोई ताकत नहीं कि हमें झुकाए और हमारे गुरु हमें किसी के आगे झुकने दे
आज की पीढ़ी गुरु की महिमा जितनी जल्दी समझे उतना उनके लिए अच्छा है वरना समय इतना बुरा है कि कहीं रहा जाए तो कोई संभलने वाला नहीं है बस गुरु श्री चरण माई प्रार्थना है कि हम कभी रास्ता ना भटके और गुरु महिमा का अंतिम स्वास तक श्रवण करे
गुरु महिमा लिखने में मेरे से कुछ गलती हुई हो तो गुरु महाराज जी मुझे आपका बच्चा समाज माफ कर देना शब्द बहुत काम है विराट गुरु महाराज जी की महिमा बताने के लिएमेरे गुरु महाराज जी की महिमा बताने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है
बोलो जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय 🙏🙏🙏🙏🙏