आज के प्रतिस्पर्धा युक्त जीवन में विद्यार्थियों के ऊपर अनेक प्रकार के दबाव बने रहते हैं ,कुछ पारिवारिक तो कुछ सामाजिक दबाव के कारण विद्यार्थी आज एक घुटन अनुभव करता है जिसके कारण वह अपनी योग्यताओं को भी ठीक प्रकार से विकसित नहीं कर पाता और उस दबाव के कारण वह उस गुणवत्ता से अध्ययन भी नहीं कर पाता जिस गुणवत्ता से वह अपनी पूर्ण क्षमताओं का प्रयोग करते हुए अध्ययन कर सकता है…. चिंता तनाव आज के समय की बड़ी समस्या है सामान्य तौर पर समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग तनाव का शिकार है अनेक प्रकार की चिंताएं व्यक्ति को आज घिरे हुए हैं वास्तव में इन सब चिंताओं का मूल कारण अपने आप को ठीक प्रकार से न जाना, सनातन संस्कृति के सिद्धांतों की समझ न रखना और भगवान द्वारा बताए गए श्री गीता के मार्ग पर न चलने के कारण ही यह सब समस्याएं आज के समय में भारतीय समाज में देखी जा रही है…, ईश्वर पर दृढ़ विश्वास तथा कुछ छोटी-छोटी ऐसी आदतें जो हमारे व्यक्तित्व को विकसित करती है वह हमें तनाव चिंता विषाद हर प्रकार की समस्या से मुक्त रख सकती हैं यह एक प्रमुख प्रेरणा है कि यदि हम अपने धर्म को जाने और उसे अपने जीवन में स्थापित करें तो किसी भी प्रकार की चिंता हमें प्रभावित नहीं करेगी इस वीडियो के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश आप सभी तक सांझा कर रही हूं ।अपेक्षा है इसके द्वारा आपको लाभ प्राप्त होगी।
सभी के लिए प्रार्थना🙏
शालिनी साहि
# सेल्फ अवेकनिंग मिशन