दिनांक 2 जून 2024(रविवार) को सेल्फ अवकेनिंग मिशन के volunteers द्वारा छत्तीसगढ़ के डी के एस हॉस्पिटल में लगभग 180 गरीब लोगों को मिक्स वेजीटेबल खिचड़ी लंगर सेवा में वितरीत की गई एवम् रत्ना जी द्वारा ओम श्री परमहंसय नमः का जाप कराया गया। श्री गुरु महाराज जी की कृपा और संजीव मलिक सर की प्रेरणा से संभव हो पाया!
इस अवसर के लिए सेल्फ अवेकनिंग मिशन के volunteers (रत्ना मिश्रा जी शशि चंद्राकर जी,निधि सोनी जी,तीरथ साहू जी,शशि किरण जी,कृष्ण कुमार जी,अनुपमा जी,भाविका जी,सिंपल जी, रोशनी परगनिहा जी को बहुत बहुत धन्यवाद।
इस प्रकार की सेवा प्रत्येक सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों (दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र,भोपाल, पंजाब, हरियाणा आदि) में की जाती है।
सेल्फ अवेकनिंग टीम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।