दिनांक 2 जून 2024(रविवार) को एकादशी और श्री चतुर्थ पादशाही के भंडारे के शुभ अवसर पर सेल्फ अवेकनिंग मिशन के volunteers द्वारा Labour colony (अंबाला कैंट सिटी) में सभी लोगो को कोल्ड ड्रिंक्स वितरीत की गई।श्री गुरु महाराज जी की कृपा और संजीव मलिक सर की प्रेरणा से संभव हो पाया!
इस अवसर के लिए सेल्फ अवेकनिंग मिशन के volunteers(ओम प्रकाश जी ओर संजीव जी) को बहुत बहुत धन्यवाद।
इस प्रकार की सेवा प्रत्येक सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों (दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, भोपाल, पंजाब, हरियाणा आदि) में की जाती है।
सेल्फ अवेकनिंग टीम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।