
दिनांक 15 जून 2024, (शनिवार) को सेल्फ अवेकनिंग मिशन के Volunteers द्वारा YCM हॉस्पिटल संत तुकाराम नगर पिंपरी (पुणे) महाराष्ट्र में 400 लोगों के लिए लंगर सेवा में पूरी और सब्जी वितरित की गयी।श्री गुरु महाराज जी की कृपा और संजीव मलिक सर की प्रेरणा से संभव हो पाया!
इस अवसर के लिए सेल्फ अवेकनिंग मिशन के Volunteers सुजाता जी,अर्चना जी, दीपाली जी, सुनीता जी, सुनेत्रा जी, कविता जी, मिलिंद जी,अथर्व जी और शिवम जी का बहुत- बहुत धन्यवाद।
इस प्रकार की सेवा प्रत्येक सप्ताह भारत के विभिन्न राज्यों (दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, भोपाल, पंजाब, हरियाणा आदि) में की जाती है।
सेल्फ अवेकनिंग टीम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है।