पितृ पक्ष

पितृ पक्ष को उत्तर भारत में श्राद्ध के भी नाम से जाना जाता है। यह 14 दिन हम अपने पित्तरों को समर्पित करते है तथा उनके निमित दान करते है । परन्तु बहुत काम लोग जानते है की इस वक्त हम अपने लाइफ के Blockages को भी remove कर सकते है और अपने पितरों के आशीर्वाद से अपनी life के goals भी menifest क्र सकते है। निम्न लिखित तरीकों से हम अपनी life को better कर सकते है।

सबसे पहले हमें अपने घर की चौखट पर देसी घी या सरसो माँ का तेल का दिया जला कर अपने पित्तरों का स्वागत करना चाहिए।

  1. दान : दान के लिए कहा गया है की दान ऐसा हो अगर दाएं हाथ के किया जाए तोह बाएं हाथ को उसकी भनक भी न लगे। अर्थात दुनिया को दिखा कर दान नहीं करना चाहिए। दान छोटा हो या फिर बड़ा, निर्स्वाथ भाव से किया गया हो तोह आपके पित्तरों और universe को acceptable होता है। छोटे छोटे दान जैसे गाये को रोटी और गुड़ देना , चीटियों को आटा देना ,कुत्तों को बिस्कुट देना , कौओ और कबूतरों को दाना या फिर मीठा डालना आदि। इसके आलावा वस्त्र दान और श्रम दान {सेवा} भी कर सकते है।
    2 . माफ़ी प्रार्थना : Ho Pono Pono – यह प्रार्थना बहुत effective है और भावार्थ इसका है
    I am Sorry
    Please forgive me
    I love You
    Thank यू
    यह 4 पंक्तियों की प्रार्थना can do miracle in your life.
    इस प्रार्थना के ज़रिये हम अपने इस जन्म और पिछले कही जन्मों की ,जाने अनजाने की गयी गलतियों और गुनाहों की माफ़ी मांगते है और प्रार्थना करते है की परमात्मा हमें ज्ञान और शक्ति दे की हम अपनी गलतियों को ना दाहोराये।
  2. Forgive and Seek forgiveness from your relatives, friends and loved ones who are alive : जो से भी आपके प्रिय जन अभी जीवित है और आपके रिश्ते उनसे अच्छे नहीं है या किसी तरह का मन मुटाव है तो आप उनकी गलतियों के लिए उन्हें माफ़ करे और अपनी गलतियों के लिए उनसे माफ़ी मांग ले। अगर किसी वजह से उनसे मिलना या बात करना संभव ना हो तो universe को उनके प्रति अपना प्रेम तथा माफ़ी समर्पित करे और अपने कर्मबन्धन से मुक्त हो।
  3. अपने घर के जीवित बुज़ुर्गों जैसे माता पिता , सास ससुर , या अन्य को बड़ा के साथ time spend करे और उन्हें भरपूर प्यार और respect दें। अपने घर के बच्चो को भी प्यार दे। घर में प्रेम का माहौल बनाये और कोशिश करे की घर से कलेश और लड़ाई दूर रहे। हमारे पितृ संभंधो में परस्पर प्रेम और अपनापन देखकर बहुत खुश होते है तथा समस्त परिवारजनों को भरपूर आशीर्वाद देते है। इस समय हम कोशिश करे की परिवार के सदस्यों से मनमुटाव या diffrences बातचीत के द्वारा प्रेम से सुल्ताये और झगडे समाप्त करे।
  4. External Cleansing : घर को साफ़ रखे , पुरानी चीज़े जो काफी लम्बे समय से उपयोग में नहीं है उन्हें घर से निकल दे जैसे पुराने कपडे या फिर जुटे जोह 2-3 सालों से नहीं पहने है बस रखे हुए है , पुरानी तारे , electronics, phone, watches etc, जो भी सामान use में नहीं है उससे घर से निकल दे।
  5. Internal Cleansing : किसी भी negative विचार को Clean, Clear and Delete करे। बुरी सोच, बुरे विचार , नकरकमत भाव किसी के लिए भी आये तोह उसे Clean, Clear and Delete करे तथा universe से उसके लिए माफ़ी मांगे। Fill yourself with positivity and spread positive vibes. This is the time for menifestation. Give postivity, receive positivity. Forgive and seek forgiveness .
    लोगों को भर भर के दुआ दे और उनकी गलतियों को माफ़ करे।
    Universe के प्रति , अपने गुरु, अपने इष्ट के प्रति surrender का भाव रखे। कहें उनसे की आप उनकी संतान है , आप उनकी शरण में है और वह आपका कल्याण करे।
    मेरी , मेरे इष्ट , सतगुरु भगवान् से प्रार्थना है कि इस पितृ पक्ष सबकी blockages remove हो और सबको भरपूर आशीर्वाद मिले।

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः ।
सर्वे सन्तु निरामयाः ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ।
मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत् ॥

आरती टंडन (द्वारा लिखा गया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *