🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है।
सजा दे या माफ़ी गुरुदेव, तू ही हमारी सरकार है।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
मेरी हर सांस पर दाता फकत अधिकार तेरा,
मिला जो भी मिला तुमसे, मैं क्या थी और क्या मेरा था।
तुझे दुनिया की दौलत से लाया जा नहीं सकता, ऐसा दिया तूने भुलाया जा नहीं सकता।
तेरा बदला चुकाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा दिया तूने भुलाया जा नहीं सकता।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
जब गुरु कृपा करने पर आते हैं तो एक जर्रे को भी आसमान पर बिठा देते हैं।
एक बार अपना ध्यान गुरु के चरणों से लगा लिया तो क्या फिर कहने है,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
अगर मुझको तू न मिलता तो बड़ा मुश्किल गुजारा था,
जो पहुंची हूं बुलंदी पे, मैं एक टुटा सितारा था।
तुझे शब्दों के माध्यम से बुलाया जा नहीं सकता,
प्यार ऐसा दिया तूने भुलाया जा नहीं सकता।
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
बड़ी ऊंची तेरी रहमत, बड़ी छोटी जुबान मेरी।
तुझे दाता समझ पाऊं, ऐसी कहां खुबत मेरी।
तुझे प्रेम के माध्यम से लुभाया जा सकता है,
प्यार ऐसा दिया तूने भुलाया जा नहीं सकता।
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
हे करुणा के सागर,
संकल्प-विकल्पों से कभी हम हार न माने।
तेरे दिए गए मंत्र का जप इस तरह करते रहे कि हमारे कान (सूक्ष्म रूप से) उसे सुनें और मन उसके अर्थ का चिंतन करे।।
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
सेल्फ अवेकनिंग मिशन 🙏🏻💐
शालिनी साहि