कैसे हमारे सतगुरु की कृपा सदा हमारे साथ रहती है❔
जीवन के अलग-अलग पड़ाव पर हमने कई बार सोचा है बस यही चाहिए ,और अगले ही पल हम अपना फैसला बदल लेते हैं।
गुरु की कृपा जीवन का प्लान पूरा करने के लिए तैयार की गई है। हम जो जीवन का एक टुकड़ा है उस जीवन के प्लान को पूरा करना जीवन को इसकी संपूर्णता तक लाना ।
ना कि आपके तत्काल इच्छा को पूरा करना कि आप लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं, गुरुदेव आप मेरी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं, यह उसके लिए नहीं होती है।
गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है । गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है । गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है । अँधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते हैं, नहीं मिलती है ,वैसे गुरु के बिना टटोलने वाली जिन्दगी बन जाती है जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है।
गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं । हमें जीवन जीने का सहीं रास्ता बताते है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है। एक नई ऊँचाई को छुआ जा सकता है। माता पिता तो हर किसी को होते हैं, लेकिन गुरू का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है।
गुरु एक तेज है, जिनके आते ही सारे संशय के अंधकार मिट हो जाते हैं।
गुरु वो मृदंग है, जिसके बजते ही अनाहद नाद सुनना प्रारम्भ हो जाता है।
गुरु वो ज्ञान है, जिसके मिलते ही भय समाप्त हो जाता है।
गुरु वो दीक्षा है, जो सही मायने में मिलती है तो भव सागर पार हो जाते हैं।
गुरु वो नदी है, जो निरन्तर हमारे प्राणों से बहती है।
गुरु वह सत् चित् आनन्द है, जो हमें हमारी पहचान देता है। गुरु वो बांसुरी है, जिसके बजते ही मन और शरीर आनन्द अनुभव करता है।
बोलो जयकारा बोल मेरे गुरु महाराज की जय 🙇🏻♀️