
हमारे घर का हर एक कोना सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण है हमारे घर में नकरात्मक उर्जा कोसों दूर है हमारे घर का हर एक कोना सकारात्मक ऊर्जा से भरा है ,हमारे घर में हर क्षण हर पल खुशियों भरा होता है। हमारे घर का कोना-कोना साफ सुथरा ऊर्जावान है।हमारे घर में हर पल खुशियां ही खुशियां है हमारे घर पर परमात्मा की अपार कृपा है, हर वक्त परमात्मा की निगाहें हमारे घर पर बनी रहती है हर कोने में पॉजिटिव ढूंढने आवाजें हमें सुनाई देती है हमारा घर एक मंदिर है हमारे घर का आभामंडल परमात्मा के मंत्रों से लॉक है।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🗣️हम जो शब्द बार-बार बोलते है या सुनते है,🧏🏻 वही हमारे जीवन में घटित होने लगता है। समूचे विश्व🌍 में जो अभी स्थिति बनी हुई है, ये इसी वजह से है, क्योंकि हमारे कहे गए शब्दों में इतनी ताकत होती है कि उस पल में जो पॉजिटिव शक्तियाँ होती है, वें पूर्ण रूप से एक्टिव होकर हमारे द्वारा कहे शब्दों के अनुसार कार्य करने में जुट जाती है। इसलिए आप सभी से निवेदन है 🙏अपनी वाणी द्वारा ऐसे शब्दों का उच्चारण ही ना करें जिससे किसी भी तरह की नेगेटिव ऊर्जा को बल मिले। कुछ घंटे या 1-2 दिन ये प्रयोग करके देखिये ओर चमत्कार होते हुए महसूस करें। समूचे विश्व से सुखद ओर पॉजिटिव संदेश आने लगेंगे …..
इस पॉजिटिव संदेश को सभी जगह अपने-अपने माध्यम से पहुँचायें🙏🏻
प्रभु आपका धन्यवाद है🙏🏻
आपकी कृपा से सम्पूर्ण ब्रह्मांड सुरक्षित है मेरा देश, मेरा शहर, मेरा परिवार और मैं सुरक्षित हूँ🦋🦋
शालिनी साही
सेल्फ अवेकनिंग मिशन