1. Namak Ke Totke : नमक (Salt) का इस्तेमाल हम खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल करते हैं….
  2. पोंछा लगाते समय मिलाएं नमक, दूर होगी धन की कमी ….
  3. नमक को कांच की प्याली में भरकर शौचालय या स्नानघर में रखें…
  4. नमक वाले पानी बच्चे को नहलाएं
  5. कलह-कलेश करेगा दूर नमक …. 6. अगर घर में रहता है कोई बीमार तो करें ये उपाय ….
  6. चार तरह का होता है नमक
    Remedies for Good Sleep)
  7. ध्यान – सोने से १० – १५ मिनट पहले ध्यान लगाए। …
  8. योग – नियमित रूप से व्यायाम, योग और प्राणायाम करे। …
  9. तेल मालिश – सिर में तेल से मालिश करे तेल को हल्का सा गर्म कर ले।
  10. आयुर्वेदिक चूर्ण – सर्पगंधा और अश्वगंधा दोनों को समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना ले।
    नमक के लाभदायक विभिन्न उपयोग : 🫥
  11. बरसात की ऋतु में कुटी हुई लाल मिर्च को खराब होने से बचाने हेतु उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर रखना चाहिए ।
  12. भिन्डी, कटहल, लसोड़ा जैसी चेपदार सब्जियों को काटते समय नमक हाथ में लगा लेना चाहिए। यदि चेप लग ही गया हो तो भी नमक लगाकर हाथ रगड़कर पानी से साफ कर लें।
  13. याज को काटने की गन्ध यदि चाकू या छुरी से नहीं जा रही हो तो उस पर नमक रगड़ देना चाहिए ।
    नमक के नुकसान : 🧂
    सोडियम क्लोराइड बहुत हल्का प्रयोग करना चाहिए। कहावत है कि अधिक नमक खाने से हड्डियाँ खुरती हैं, रक्त बिगड़ता है।
    खाज-खुजली, दाद, चंबल आदि रोग प्राय: अधिक नमक खाने का परिणाम होते हैं।
    ‘हदय, त्वचा , जिगर, गुर्दो तथा पित्ताशय में भी नमक खाना तुरन्त छोड़ देना चाहिए।
    अधिक नमक खानेवाले के बाल उड़ने लगते हैं,
    नींद कम आती है और मोटापा बढ़ता है ।
    • शालिनी साही
      सेल्फ अवेकनिंग मीशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *