सिमरन का मतलब ध्यान, भगवान का उपहार होता है। ध्यान, भगवान का उपहार होना बहुत अच्छा माना जाता है और इसकी झलक सिमरन नाम के लोगों में भी दिखती है। अगर आप अपने बच्चे को सिमरन नाम देते हैं तो जीवनभर के लिए उसका संबंध इस नाम के मतलब यानी ध्यान, भगवान का उपहार से हो जाएगा। सुबह का सिमरन इतना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप किसी से मिलने से पहले सतगुरु से मिलते हैं।
जीवन की परिस्थितियों का सामना करने से पहले आप सतगुरु से मिलते हैं।
आप कई लोगों से बात करने से पहले सतगुरु से बात करते हैं।
आप अन्य लोगों के साथ संगति करने से पहले सतगुरु के साथ संगति करते हैं।
लोगों के सामने बैठने से पहले आप सतगुरु के सामने बैठते हैं।
मनुष्यों के आगे घुटने टेकने से पहले आप सतगुरु के सामने घुटने टेकते हैं।
लोगों का सम्मान करने से पहले आप सतगुरु का सम्मान करते हैं,


लोगों की उपस्थिति में आने से पहले आप सतगुरु उपस्थिति में आ जाते हैं।
आप अपने शरीर को खिलाने से पहले अपनी आत्मा को खिलाते हैं।
आप अन्य सभी छोटे नामों को बुलाने से पहले शब्द को बुलाते हैं।
आप खुद को आईने में देखने से पहले सतगुरु को देखते हैं।
अपने घर में साफ सफाई झाडू लगाने से पहले आप अपना दिल साफ कर लेते हैं तो बताओ फिर सतगुरु की रहमत कैसे नहीं बरसेगी…
गुरुचरण चित ला बंदेया फिर खुशियां ही खुशियां पास होगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *