https://youtu.be/46TV5FjLxEw
⚜️🪔⚜️🪔⚜️🪔⚜️🪔


सच्चा गुरु वो नहीं, जो कहे कि वो ही तुम्हें ईश्वर से मिलाएगा या तुम्हारे घर की चौखट तक एक दिन ईश्वर को लेकर आएगा।
सच्चा गुरु तो वो है जो तुम्हारे अन्दर ईश्वर से मिलने की लालसा जगाएगा, ईश्वर कभी मिले चाहे ना मिले लेकिन उस पथ पर चलते रहने में असल मौज का अनुभव कराएगा।
ईश्वर को स्वयं से अभिन्न मानकर प्रेम से उसे पुकारना सिखाएगा ईश्वर से जुड़ी हर आशा, अपेक्षा और प्रतीक्षा में भी सुख एवं आनंद की अनुभूति कराएगा।
राजी उसी में है, जिसमें तेरी रज़ा है, जैसे तू रखें उसमें मजा हैं ।
“सिमरन”ऐसा हो, जिन्दगी नूर हो जाए, सेवा ऐसी हो, सब मुश्किल दूर हो जाए, फरीयाद ऐसी कि सतगुरू दर्शन देने के लिए मजबूर हो जाए।
मेरी एक बात मान लेना
तेरे दर पर आकर कही ना
जाऊँ कुछ इस तरह मुझे अपनी चौखट से बांध लेना, माना मेरे कर्म इतने अच्छे नही गुनाहगार मान कर ही सही बस मेरा हाथ थाम लेना।
जब छोड़ चलूँ इस जग को तो होंठो पे,नाम तुम्हारा हो।
फिर चाहे स्वर्ग मिले या नरक पर हृदय में
वास तुम्हारा हो🙏🏻
मेरे तन हो तेरे नाम कि चादर जब जहाँ प्राण
निकले इस तन से वो
“अनामी शहर तुम्हारा हो”
छुटेंगें रिश्ते इस संसार के पर वहां तक का
साथ तुम्हारा हो…
फिर न डालना झूठे संसार में हे “परमहंस प्यारे “🙇🏻‍♀️
रखना सिर्फ वहां जहाँ होता
सिमरन तुम्हारा हो🤲🤲
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सेल्फ अवेकनिंग मिशन
शालिनी शाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *